- Larry Page – 27.4%
- Sergey Brin – 26.9%
- Eric Schmidt – 5.5% (Google CEO from 2001–2011)
- AdWords: यह advertiser का लक्षित platform है, जो उन्हें Google search और Google Display Network पर ad campaigns विकसित करने और launch करने देता है. यह तय करता है कि Google webpage और सहयोगी websites पर कौन से विज्ञापन show किए जाने हैं.
- AdSense: यह publisher के लिए बनाया गया platform है, जो प्रकाशकों को अपनी website पर विज्ञापन (Ads) डालकर पैसे कमाने देता है. ये publisher websites Google Display Network का एक हिस्सा हैं.
- AdMob: यह AdSense के समान ही है, लेकिन सिर्फ mobile applications के लिए.
Google क्या है और किसने बनाया है – पूरी जानकारी in Hindi
By Nakul parag/ Technology / Leave a Comment
Google क्या है: यदि हमें internet पर कुछ भी search करना हो तो सबसे पहले हम google पर जाते हैं. क्योंकि Google सबसे popular search engine है. लेकिन आप में से ज्यादातर लोगों को Google के बारे में ज्यादा information नहीं होगी.
मेरे इस article का यही मकसद है कि आपको गूगल के बारे में ऐसे अनसुनी बातें बताऊं जो कि आपको मालूम ना हो. जैसे कि गूगल का full form, गूगल के मालिक कौन है, गूगल का इतिहास और यह कैसे पैसे कमाता है.
Google क्या है (What is Google in Hindi)
Google एक अमेरिकी आधारित multinational company है, जो मूल रूप से एक search engine है, जिसके द्वारा हम दुनिया भर से सभी तरह की जानकारी सटीक और जल्द पा सकते हैं. यह मुख्य रूप से Online advertising technology, cloud computing, search engines और software पे काम करती है.
इसके अलावा, Google के पास बड़ी संख्या में Google Docs, Adwords, Adsense, YouTube, Gmail जैसे कई अधिक applications हैं.
Mobile operating system (Android), Play Store के बाद 2016 में कंपनी ने अपना पहला Google phone बनाकर mobile hardware बाजार में कदम रखा, जिसे Google Pixel (smartphone) कहा जाता है.
Google क्या है यह जानने के बाद चलिए अब इसके बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं.
Google ka full name:
GOOGLE का full form है “Global Organisation of Oriented Group Language of Earth“. Officially Google का कोई full form नहीं है. यह एक शब्द “googol” से प्रेरित होकर लिया गया है, जिसका मतलब है 1 के पीछे 100 zero ( 10100 ).
Google ka malik kaun hai in hindi
Google एक public company होने की वजह से इसके जितने भी shareholders है, वही Google के मालिक हैं. लेकिन इसके दो संस्थापक Larry Page और Sergey Brin के पास 50% से भी ज्यादा share होने के कारण आप इन दोनों को Google ka malik कह सकते हैं.
Google किस देश की कंपनी है?
Google अमेरिका की एक कंपनी है, जिसका headquarter इसके राज्य California में स्थित है. Address: 1600 Amphitheatre Parkway in Mountain View, California, United States.
US के अलावा अन्य बहुत सारे देशों में भी इसका office है. अगर हम India की बात करें तो Bengaluru, Gurgaon और Mumbai में इसके office हैं.
गूगल का इतिहास
Google जितना popular है, उसकी history भी उतनी ज्यादा दिलचस्प है. कैसे 2 students ने अपने research project से million dollar की company खड़ी कर दी उसकी जानकारी आप इस video से हासिल कर सकते हैं.
Google किसने बनाया है:
Stanford University के दो PhD students, Sergey Brin (सर्गेई ब्रिन) और Larry Page (लैरी पेज) ने सन 1998 में Google बनाया था. Google Search Engine का Development internet पर files खोजने के लिए 1996 में ही Start हो गया था पर यह Officially 1998 में Launch हुआ.
पहले Google का नाम BackRub था, पर 1997 में इसका नाम Google रखा गया और 15 September 1997 को Google.Com Domain Registered किया गया.
1998 में Google का पहला doodle homepage बना था. अब हर साल Google 2000 से भी ज्यादा बार doodle homepage बदलता है.
Google in 2 Nov 1998
2000 में, Google ने advertisements बेचना शुरू किया और इसलिए Google Adwords / Adsense पेश किया गया.
2001 में Page Rank शब्द patent किया गया था. उसी वर्ष, Eric Schmidt को Google के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया था.
2004 में, Google ने अपनी free वेब-आधारित email सेवा, Gmail launch की.
वर्ष 2005 में, इसने Google Earth और Google Map पेश किए.
2006 में, Google ने YouTube को खरीद लिया. जो कि आप सबसे popular video sharing platform है.
2007 में, Google ने Android को खरीदा, जो अब एक सबसे popular, open source Android OS है.
2 सितंबर 2008 को, Google ने Chrome browser पेश किया.
10 अगस्त, 2015 को Alphabet Inc, Google की parent company बन गई. जिसके बाद Sundar Pichai गूगल (Alphabet Inc) के CEO बन गए.
Google products and services
Android |
Smartphone के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला OS. |
Personal blog बनाने का platform. |
|
ChromeOS |
Laptop और portable computer के लिए OS. |
G Suite |
Business के लिए cloud software. |
Gmail |
Free online e-mail service |
Google AdWords |
Advertisers के लिए product/ services को promote करने का tool. |
Google AdSense |
Blog और YouTube को मोनीटाइज करने का Platform. |
Google Alerts |
Create alert for web searches, news searches, etc |
Google Analytics |
अपने website visitors को monitor करने का platform. |
Google Assistant |
यह voice requests का जवाब देने के लिए artificial intelligence का उपयोग करता है. |
Google Books |
E-format में पढ़ने के लिए बहुत सारे किताबें उपलब्ध है. |
Google Chrome |
Most popular desktop Internet browser. |
Google Drive |
A cloud storage service to view, edit, store, share documents and files. |
Google Earth |
पृथ्वी पर लगभग हर जगह देखने, direction प्राप्त करने, नज़दीकी दुकानें और रुचि के स्थान देखने की अनुमति देता है. |
Google Hangouts |
SMS, video chat, और VoIP के लिए Communication platform. |
Google Image |
Allows you to search only images instead of text. |
Google Maps |
किसी भी location को search करके, वहां जाने के लिए रास्ता ढूंढ सकते हैं. |
Google Pay |
UPI आधारित digital payment app. |
Google Search |
यह World Wide Web (WWW) पर मौजूद information प्रदान करता है. |
Play Store |
Android devices के लिए apps, books, movies, and music को search और download करने का platform. |
Google Pixel |
Google Smartphone |
Google News |
यह एक free news generator service है. |
Google Duo |
Android and iOS के लिए video calling app. |
Google Photos |
Photos और video के लिए Online cloud storage. |
Google Translate |
किसी language को अपनी भाषा में अनुवाद करें. |
गूगल में search होने वाले सबसे पॉपुलर topic को दिखाता है |
|
Website के page को index करने के साथ-साथ उसकी पूरी report हासिल कर सकते हैं |
|
YouTube |
Most popular video sharing site. |
Google कैसे कमाता है?
हम हर दिन Google products का उपयोग करते हैं, हो सकता है कि वह Google map, YouTube, Gmail, Android या बस Google search हो.
लेकिन हम में से अधिकांश ने वास्तव में इन सेवाओं के लिए कभी भुगतान नहीं किया है. यह कैसे हो सकता है? क्या Google के लिए इन सभी चीजों को बनाना इतना आसान है कि वे उन्हें सिर्फ मुफ्त में दें? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है!
2017 में Google ने $ 31.91 billion कमाया था जिसमें, $ 27.27 billion सिर्फ इसके ads business के कारण हैं. यह सभी total revenue का लगभग 85.5% है.
2018 में Google का राजस्व 33.6 billion अमरीकी डॉलर था और 2019 में यह 40.3 billion डॉलर था. जिसमें 70% Google का revenue सिर्फ advertisement से ही आया था.
सिर्फ विज्ञापनों से गूगल कैसे इतने सारे पैसे कमाता है चली उस पर एक नजर डालते हैं.
Google ads business मॉडल के तीन component हैं जो विज्ञापन दिखाने के लिए Google की सहायता करते हैं: AdWords, AdSense और AdMob.
इन सबके अलावा भी Google के और बहुत सारे products/ services है, जिससे वह अपनी revenue generate करता है जैसे; Google Maps, G Suite, Google Cloud, Android, Play Store etc.
Google FAQ:
गूगल का अर्थ क्या होता है?
वैसे गूगल शब्द का कोई अर्थ नहीं है. यह शब्द Edward Kasner और James Newman के द्वारा लिखे गए किताब Mathematics and Imagination में लिखे गए शब्द “googol” से प्रेरित था, जिसका मतलब है 1 के पीछे 100 zero. लेकिन spelling mistake के वजह से इसका नाम “Google” हो गया और उसे बाद में change भी नहीं किया गया.
गूगल किसने बनाया और कब?
Sergey Brin (सर्गेई ब्रिन) और Larry Page (लैरी पेज) ने सन 1998 में गूगल बनाया था.
गूगल तुम्हारा मालिक कौन है?
Google एक public company होने की वजह से इसके जितने भी shareholders है, वही Google के मालिक हैं. लेकिन इसके दो संस्थापक Larry Page और Sergey Brin के पास 50% से भी ज्यादा share होने के कारण आप इन दोनों को गूगल का मालिक कह सकते हैं.
गूगल की शुरुआत कैसे हुई?
जनवरी 1996 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा एक research project के रूप में गूगल की शुरुआत हुई, जब वे दोनों Stanford University, California में PhD छात्र थे.
गूगल कब लांच हुआ था?
गूगल 4 September 1998, (Menlo Park, California, United States) को लांच हुआ था.
निष्कर्ष
आज की दुनिया में गूगल top companies में शामिल है. गूगल इतना popular है कि लोग अब internet पर सर्च करने को नहीं कहते हैं, बल्कि Google पर search करने के लिए कहते हैं. आज आप इंटरनेट को गूगल या उसके products और services के बिना सोच ही नहीं सकते.
गूगल अपने customers को मध्य नजर रखते हुए हमेशा से नए-नए technology के ऊपर काम करता आया है चाहे वह Artificial Intelligence हो, Machine Learning हो या फिर Deep Learning.
आशा करता हूं अब तक तो आपको पता चल ही चुका होगा कि Google क्या है और यह कैसे काम करता है. यहां पर दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना मत भूलिए.
0 Comments