What is Google Adsense Page views, impressions, CTR, CPC, RPM | All about google adsense
By: Nakum parag
हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग मैं Tony और आप पढ़ रहे हो Cyber Security Hindi आज हम बात करेंगे Adsense के कुछ पॉइंट्स को लेकर सर मैंने Google के अंदर बहुत लोगों के question पड़े के CTR, CPC, PAGEVIEW, IMPRESSION, CLICK etc ऐडसेंस में क्या है तो आज कि पोस्ट में ऑन सिंपल भाषा में समझेंगे कि यह सब Adsense मैं क्या है तो बने रहे हमारे साथ Cyber Security Hindi में |
What is page view ?
तू यहां पर हमारा 1st Point है PAGEVIEWS तो सबको PAGEVIEWS के बारे में सब को पहले से पता होगा
जैसे आप जब भी Youtube पे वीडियो देखने जाते हो तो आपने नीचे देखा होगा VIEW तो वह होता है Youtube का actual Pageview इसी तरह जब भी कोई वेबसाइट को विजिट करता है तो वह होता है PAGEWIEWS
What is impressions ?
अब जो हमारा नेक्स्ट पॉइंट है वह है IMPRESSIONS के बारे में | Impressions को हम सिंपल सी भाषा में समझते अगर आपके Youtube वीडियोस पर 100 Pageview है उसमें से 50 बार Ads दिखाई गई है तो होगा आपका 50 impressions मतलब जो इंप्रेशन होता है वह आपके वीडियोस पर Ads दिखाई देने के बाद count होता है हम बात करेंगे CLICK के बारे में |
What is click ?
तो जब क्यों बात कर रहे Click की तो सबसे पहले आता है Pagewiev और उसके बाद आता है Impressions की मतलब जितना आपके पेज पर Views हे उस पर कितने एड्स दिखाए गए हैं | और कितने Impressions पर क्लिक हुए वह अकाउंट बताएं क्लिक के अंदर तो बताएं आपका Click
CPC-COST PER CLICK
तो अब हम बात करेंगे CPC मतलब COST PER CLICK के बारे में कॉस्ट पर क्लिक मतलब होता है आपको उस एक CLICK का कितना पैसा मिलना है | जैसे कि आप अपना Adsense अकाउंट के अंदर CPC चेक करते होंगे तो उसमें आपको बताया होगा $ 0.01, $ 0.02, $0.05 etc.
अगर आपके एड्स पर Click हो रहा है और आपका CPC $ 0.01 है तो आपको 64 पैसे मिल रहे हैं अगर आपका CPC $ 0.02 है तो आपको 1 /Rs मिल रहा है तो यह होता है आपका CPC मतलब COST PER CLICK.
CTR - CLICK THROUGH RATE
तो अब हम जानेंगे CTR क्या है CTR का फुल फॉर्म होता है CLICK THROUGH RATE | CTR बेसिकली यह होता है जो आपको Ads दिखाई गई है उस पर जो CLICK हुए हैं उसका Report क्या है |
मतलब कितने प्रतिशत लोगों ने आपके उस ऐड पर क्लिक किया है तो इसे हम कहते हैं CTR और CTR भी दो प्रकार के होते हैं (1) होता है PAGE CTR (2) IMPRESSION CTR तो PAGE CTR काउंट होता है
आपको जो PAGEVIEWS आए हैं उससे काउंट होता है आपका PAGE CTR और (2) IMPRESSION CTR मतलब जो आपके PAGEVIEWS पर IMPRESSIONS है जितना Ads दिखाए गए वह काउंट होगा आपके IMPRESSION CTR में इसके बाद हमारा NEXT POINT है |
RPM - REVENUE PER MILE
RPM का फुल फॉर्म बताओ REVENUE PER MILE RPM बेसिकली होता है जो आपको 1000 PAGEVIEW से पैसा मिल रहा है वह कितना मिल रहा है अब इसे कैलकुलेट करने के लिए फॉर्मूला जाते हैं सिंपल से आप GOOGLE SEARCH भी कर सकते हैं अब RPM भी दो प्रकार के होते हैं एक होता है (1) PAGE RPM (2) IMPRESSION RPM अब अगर आपका PAGE RPM $1 है.
और IMPRESSION RPM $2 हे मतलब आपको 1000 PAGEVIEWS पर $1 मिला तो यह हो गया आपका PAGE RPM हम बात करें तो IMPRESSION RPM की तो आपको IMPRESION RPM मिल रहा है $2 और आपके IMPRESSIONS है 1000 तो यहां पर जो आपको पैसा मिलेगा वह होगा $2 .
Adsense Earnings
अब हम जानेंगे Adsense Earnings क्या है ? अब आप अपनी Earnings को Adsense में देखते होंगे तो Adsense में Earnings आपको ज्यादा दिखाई देती है और अगर आप Youtube पर जाते हो तो Earnings कम दिखाई देती है तो ऐडसेंस में आपको जो Earnings दिखाई देती है उसमें से अभी कोई कमीशन नहीं कटा होता है क्योंकि आपको Youtube को भी 45 % देना होता है ऐडसेंस में से कमीशन काटकर जो Earnings आपको देती है.
वह दिखाई देती आपको यूट्यूब के डेक्स बोर्ड पर और वही आपकी एक्चुअल Earning होती है तो आज की पोस्ट में बस इतना ही हम मिलेंगे नेक्स्ट पोस्ट में और जानेंगे New टिप्स और ट्रिक्स के बारे में अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो हमारे पेज को सब्सक्राइब करें और इसे आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि नए नए लोगों को Internet के बारे में कुछ पता चल सके तब तक के लिए अपना ध्यान रखें धन्यवाद...
0 Comments